Trending Now




बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खींदासर में आयोजित शिविर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक युवक बुजुर्ग महिला को वृद्धावस्थ पेंशन स्वीकृत कराने का झांसा देकर सौ रूपये ठग ले गया। जानकारी के अनुसार ७० वर्षीय भंवरी देवी अपनी वृद्धावस्था पेंशन बनवानी थी। नियमों से अनजान भंवरी ने शिविर में पेंशन बनवाने के लिए वहां मौजूद युवक से सम्पर्क किया तो उसने पेंशन स्वीकृत कराने का झांसा देकर सौ रूपये ऐंठ लिये। काफी देर तक जब वह युवक शिविर में दिखाई नहीं दिया तो उसे शिविर में मौके पर मौजूद पूर्व सरंपच झंवर लाल सेठिया को आपबीती बताई। सेठिया ने महिला को आश्वस्त किया कि आपकी पेंशन आज ही बनेगी,बाद उन्होंने शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर को इस संबंध में उचित कार्यवाही करने को कहा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इस महिला से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर, वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृत कर, संबंधित विभाग को भेजकर पीपीओ जारी करवाकर, वृद्ध महिला को शिविर में सौंप दिया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, पूर्व सरपंच झंवर लाल सेठिया, जिला परिषद सदस्य मदनलाल चौहान सहित 22 विभागों के अधिकारी उपस्थिती के बावजूद अज्ञात युवक बुजुर्गा से सौ रूपये की ठगी कर ले गया। इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने ठगी का मामला दबा दिया।

Author