Trending Now

 

बीकानेर,सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा मंगलवार को संभाग स्तरीय आउटरीच और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, एक्सटेंडेड रियलिटी (एवीजीसी-एक्सआर), रोबोटिक्स और कोडिंग इको सिस्टम पर स्टार्टअप्स और शिक्षाविदों ने अपने विचार साझा किए।
राजकीय डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार पुरोहित मुख्य अतिथि रहे। शिक्षा जगत और स्टार्टअप से 150 से अधिक लोगों की भागीदारी के साथ कार्यशाला में एवीजीसी-एक्सआर करियर के अवसरों, उद्यमशीलता और सरकारी पहलों पर व्यावहारिक चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने आई स्टार्ट और आई स्टार्ट स्कूल कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण दिया। एआईएसए टीम के नेतृत्व में एवीजीसी-एक्सआर, रोबोटिक्स और कोडिंग अवसरों पर सत्र आयोजित किया गया। एमएएसी जयपुर के क्रिएटिव डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने एवीजीसी-एक्सआर सेक्टर में करियर की संभावनाओं के बारे में बताया।
द इनफिनिट्स के सह-संस्थापक भाव्या प्रशांत ने करियर के रूप में गेम डेवलपमेंट की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मेटाडोम एआई के भास्कर सिंघानिया ने ‘ब्रेकिंग द स्टार्टअप : फ्रॉम ज़ीरो टू एक्ज़ीक्यूशन विद द राइट माइंडसेट, प्लेबुक एंड एआई टूलकिट’ विषय पर सत्र लिया।
कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग अतिरिक्त निदेशक तपन कुमार, अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, उप निदेशक गौरव भाटिया, गगन भाटिया के साथ कार्यक्रम प्रबंधक (आई स्टार्ट राजस्थान) अमित पुरोहित और मेंटर्स अभिषेक पटोदिया, तुषार बापना, वार्तिका, उत्कर्षा, जयवीर सिंह शेखावत और जोया चौहान ने विभिन्न जानकारी दी।

Author