
बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 2025 की तैयारी को लेकर रविवार को महासम्मेलन के मुख्य संयोजक और लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा के नेतृत्व में जोधपुर युवा मंडल के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सारस्वत समाज भवन में समाज के युवाओं के साथ सम्मेलन की तैयारी को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित युवाओं ने स्वयं के कार्यक्षेत्र, विशेषज्ञता और रूचि के अनुसार महासम्मेलन के
कार्यों की जिम्मेदारी ली। समाज के युवा साथियों द्वारा डेटा कलेक्शन, सोशल मीडिया प्रचार प्रसार, मीडिया कवरेज, समाज के ऐतिहासिक तथ्यों को एकत्रित करना, समाज की विभूतियों का विवरण संकलन करना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी ली गई। मीटिंग के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, आइईएसई यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ रामनिवास शर्मा, जोधपुर सारस्वत समाज के अध्यक्ष आरके ओझा, संगठन महासचिव कैलाश सारस्वत, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सारस्वत तथा युवा मंडल अध्यक्ष पवन जोशी ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान समाज की मुख्य कार्यकारिणी, महिला मंडल और युवा मंडल के सदस्य उपस्थित हुए।