Trending Now

 

बीकानेर,टीम ऑवर फॉर नेशन ने सर्किट हाऊस के पास गाँधी पार्क के सामने वाले एक छोटे से लेकिन खूबसूरत पार्क में सफ़ाई अभियान चलाया.
पार्क छोटा था लेकिन कचरा एक ट्रॉली भर निकला. पार्क में प्लास्टिक, डिस्पोजल के साथ बड़ी मात्रआ में शराब की खाली बोतले निकली.
सिविल लाइंस स्तिथ बहुत ही खूबसूरत सा पार्क है ये. इसका नामकरण तो कहीं दिखाई नहीं दिया. लेकिन डिस्पोजल समान एवं शराब की ख़ाली बोतलों से लगता है की महफ़िले अच्छी लगती है यहाँ. सुरक्षा दृष्टि से प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.
आज के श्रमदान में ca सुधीश शर्मा, सुशील यादव, मानक व्यास, मोह हसन, बसंत, डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी, सीए वसीम रज़ा, डॉ फारूक, श्री अरुण चम, गजेंद्र सरीन, राजू ड्रेसर, राम हँस मीणा, थे.मो आरिफ विशेष रूप से श्रमदान में शामिल होने पहुचे.

Author