Trending Now

बीकानेर,जीडीएम पब्लिक स्कूल में विज्ञान दिवस के अवसर पर एक शानदार कला और शिल्प एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील बोडा एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट सुदीश शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए विज्ञान और कला के मेल को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छात्रों को नवाचार और सृजनशीलता के प्रति प्रेरित किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में नवीकरणीय ऊर्जा, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण जैसी विषयों पर रोचक मॉडल और प्रयोग प्रस्तुत किए गए। वहीं, कला और शिल्प प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाई गई सुंदर पेंटिंग्स, मूर्तियां और हस्तशिल्प कृतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं।

इस आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। विद्यालय के प्रधानाचार्य सविता गौड ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना की।

यह प्रदर्शनी न केवल छात्रों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनी, बल्कि उनकी कलात्मक प्रतिभा को भी उजागर किया। विज्ञान दिवस के अवसर पर यह आयोजन जीडीएम पब्लिक स्कूल के लिए एक यादगार अनुभव रहा।

Author