Trending Now

 

बीकानेर,भारत की तिब्बत सहयोग मंच ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व बीकानेर स्थित एकमात्र अष्ट महालक्ष्मी मंदिर और शंकराचार्य के मंदिर में दिलीप पुरी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य, सहसंयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ , जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी तथा बीकानेर के युवा विभाग के जिलाध्यक्ष मुकेश बन सहित सभी ने मंदिर में स्थापित में देवों के देव कमलेश्वर महादेव का, पंडित किशन लाल व्यास “भाईश्री” के सानिध्य में मंत्रोच्चार करते हुए अभिषेक किया। इस पावन पर्व के अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंच के उद्देश्यों से सभी को अवगत करवाया और कैलाश मानसरोवर बचाने हेतु आह्वान किया। सुधा आचार्य ने उपस्थित सभी शिव भक्तों को कैलाश मानसरोवर बचाने हेतु शपथ दिलाई । ध्यातव्य है कि मंच द्वारा नवाचार करते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव बारात भी निकाली गई जिसमें शिव पार्वती के स्वरूप के साथ-साथ बड़ी संख्या में शिव गणों का रूप धरे हुए बालक बालिकाए उपस्थित थे जिसे देखकर जन समुदाय आल्हादित हो उठा । इस अवसर पर मंदिर प्रशासन द्वारा दिलीप पुरी, मुकेश बन और नरेंद्र सिंह भाटी का उपरणा पहना कर, श्री फल देकर स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में प्रहलाद जी , नरेंद्र सिंह, सपना तंवर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने पंचामृत और प्रसाद ग्रहण कर कमलेश्वर महादेव का धन्यवाद दिया और सनातन को बचाने हेतु दृढ़ संकल्पित हुए।

Author