Trending Now

 

बीकानेर,सारस्वत कुण्डीय प्रीमियर लीग वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में 04 मार्च से होने वाले सारस्वत कुण्डीय प्रीमियर लीग एसकेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश महामंत्री व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि सोसाइटी अध्यक्ष हनुमान सारस्वत नारसीसर, विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष धनसूख तावनिया, सारस्वत कुण्डीय प्रीमियर लीग वेलफेयर सोसायटी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वत राजेरां, कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वत कपूरीसर, किशनलाल ठाकराणी, जे पी ब्रोकर के जयप्रकाश तावनियां, केदार तावनियां, विनोद सारस्वा, आयोजन प्रभारी व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी भेरूरतन ओझा, राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल ओझा एवं राजेश सारस्वा कपुरीसर द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर गणमान्य स्वजातीयगण एवं खिलाड़ीगण उपस्थित हुए।

Author