Trending Now

 

बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को कतरियासर में ग्राम पंचायत कार्यालय, निर्माणाधीन पंचायत प्रशिक्षण केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक अनुपस्थित मिला और मरीजों को पर्चियां नहीं दी गई। रजिस्टर में रिकॉर्ड भी अपडेट नहीं था। जिला कलेक्टर ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर आकर जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत की गतिविधियों को देखा और यहां कार्यों की समीक्षा की। पंचायत प्रशिक्षण केंद्र के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र बनने से युवाओं को लाभ होगा।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, जिला परिषद के अभियंता मुकेश आहूजा सहित विभिन्न अधिकारी साथ रहे।

Author