
बीकानेर,बीकानेर रेंज में ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस. बीकानेर रेंज,बीकानेर रेंज में अवैध मादक पदार्थ व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे नवाचार पुलिस पब्लिक पंचायत (PPP) नवाचार से पब्लिक व पुलिस के आपसी समन्वय से अपराध नियत्रंण व अपराधियों की धरपकड़ मे सहायक है जिससे पब्लिक में जागरूकता, अपराधों की रोकथाम व नशें की बढ़ती प्रवृति को रोकने में कारगर है। पुलिस का ध्येय :- “आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय” तथा इसकी सार्थकता के लिए द्वारा चलाये जा रहे नवाचार पुलिस पब्लिक पंचायत (PPP ) द्वारा आमजन अपराध नियत्रंण में पुलिस के सहायक सिद्ध हो रहा है जिसका ताजा उदाहरण बीकानेर जिले के कालू थाना क्षेत्र के गांव शेखसर में पंजाब के राज्य स्तरीय तस्कर द्वारा भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त गाडी में भरकर राजस्थान से पंजाब ले जाया जा रहा था जो पुलिस को देखकर हाइवे टोल तोड़कर फरार होना चाहा जो पुलिस की नाकाबन्दी में मादक पदार्थ से भरी गाडी छोड़कर शेखसर गांव की रोही में रात्रि में अधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसे ग्रामीणों की सहायता से पुलिस द्वारा काबू किया गया। तस्कर शातिर व तेज तरार था जिसको काबू करना चुनौतिपूर्ण था जिसमें गांव वालो ने जोखिम पूर्ण कार्य को अंजाम देते हुए तस्कर गुरजन्ट सिंह को काबू करने में पुलिस की मदद की की गई। कालू पुलिस थाना द्वारा तस्कर गुरजन्ट सिंह पुत्र पोला सिंह निवासी रन्डेवाला मोगा पंजाब जिसके खिलाफ 1 क्विटंल 50 किलोग्राम डोडा पोस्त तस्करी का प्रकरण संख्या 21 दिनांक 2025 धारा 8/15,25 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया जाकर अभियोग का अग्रिम अनुसंधान कश्यप सिंह थानाधिकारी, पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर के सुपूर्द किया गया जो दौराने अनुसंधान पुलिस को चकमा देकर मलकीसर की रोही में रात्रि अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसको ग्रामीणों की सहायता से पुनः दस्तयाब किया गया।
> पुलिस पब्लिंक पंचायत नवाचार से फरार मुल्जिम को ग्रामीणों की सहायता से किया गया काबू ।
> खतरनाक तस्कर को काबू करने में सहायक ग्रामीणों को पुलिस द्वारा पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन कर किया जायेगा सम्मानित ।
> शेखसर गांव में किया जायेगा “पुलिस पब्लिक पंचायत’ (PPP) का आयोजन ।बीकानेर रेंज पुलिस द्वारा शुरू किया गया नवाचार पुलिस पब्लिक पंचायत को PPP को राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है सराहना।
पुलिस की आमजन से अपील पुलिस विभाग सामाजिक सरोकार व जागरूकता बढ़ाने युवाओं को नशे एवं अपराधों से दूर रखने के लिए आमजन से सहयोग की अपील करती है। बीकानेर रेंज पुलिस का यह अभियान अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ लगातार जारी रहेगा। पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी और उसकी खरीद फरोख्त करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाकर कार्यवाही की जावेगी। पुलिस को जागरूक करने के लिए पुलिस पब्लिक पंचायत के माध्यम से पुलिस व पब्लिक के मध्य अपराध नियत्रंण समन्वय होगा स्थापित ।