बीकानेर,भरायीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के प्रदेश संयोजक ओर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में BPHO प्रतिनिधि मंडल ने B.Sc. नर्सिंग छात्रा आयुष आत्महत्या केस में निष्पक्ष जांच की मांग की है। BPHO के प्रदेश संयोजक ओर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने पुलिस अधीक्षक मोहदय को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आयुष आत्महत्या केस में मृतका की रूम पार्टनर ओर नर्सिंग की होनहार छात्रा चंदा प्रजापत को राजनीतिक दबाव में जूठी ओर मनगढ़ंत कहानी बनाकर जूठा फसाया जा रहा है। जबकि चंदा अपनी साथी की इस घटना से भयंकर सदमे में है ऐसे में साथ रहने वाली छात्रा पर इस प्रकार आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप न सिर्फ निराधार है बल्कि एक होनहार छात्रा का जीवन बर्बाद करने की साजिश है। बोबरवाल ने कहा कि आयुष की मौत का हम सब को बहुत दुख है तथा हम मृतका के परिजनों को संवेदना व्यक्त करते है। BPHO के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल ने कहा कि आत्महत्या जैसे आरोप एक विद्यार्थी का मानसिक व शारीरिक शोषण की श्रेणी में आता है केवल राजनेताओं द्वारा अपनी उपस्थिति सिद्ध करने के लिए कुमारी चन्दा प्रजापत पर आरोप लगाया गयाहै।
BPHO के जिलाध्यक्ष त्रिलोक गेधर TC कुमावत ने कहा कि आत्महत्या केस में निर्दोष छात्रा चंदा का नाम आने से समूचे समाज मे रोष व्याप्त है इसमें बिना किसी दबाव के पुलिस निष्पक्ष जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करे। अगर राजनीतिक दबाव में पुलिस ने कोई कार्यवाही की तो समाज आंदोलन करेगा। शिष्टमंडल में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल, जिलाध्यक्ष त्रिलोक गेधर,अर्जुन कुमावत,भंवरलाल लिम्बा,आशुराम बोबरवाल, पार्षद माणक माहर,पार्षद,पार्षद बजरंग सोखल, पार्षद रामदयाल पंचारिया,शिवरतन लखेसर, श्रवण बोबरवाल,शंकर लाल भूटिया,दीपक,मोहन सिंह,श्रवण, भगीरथ आदि कुम्हार समाज के गणमान्य लोग शामिल हुवे।