Trending Now

बीकानेर,ख़बर अपडेट द्वारा बीकानेर के होटल मंगलम में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। जिसमें कार्यक्रम आयोजक और सहयोगी मौजूद रहे। इस दौरान बीकानेर में जल्द आयोजित होने वाले सक्सेस टॉक्स संबंधी जानकारी साझा की गई। साथ ही सक्सेस टॉक्स के पोस्टर का विमोचन किया गया। सक्सेस टॉक्स के फाउंडर सुमित शर्मा ने बताया कि “2 मार्च को बीकानेर के रवीन्द्र रंगमंच के ओपन थियेटर में शाम 5 बजे ‘सक्सेस टॉक्स’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नेशनल लेवल की 4 वीमेन स्पीकर्स अपनी संघर्ष से भरी कहानियां साझा करेंगी। इस कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कृति भारती और सीनियर एकेडमिशियन डॉ. तनुश्री मुखर्जी स्पीकर के तौर पर शिरकत करेंगी। इन चारों स्पीकर्स को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आमंत्रित किया जाता रहा है। साथ ही इन्हें हजारों-लाखों लोगों द्वारा फॉलो किया जाता हैं।

सुमित ने आगे बताया कि‘पॉजीटिव जर्नलिज्म’ का ये प्रोग्राम 2 सेशन में आयोजित किया जाएगा। पहले सेशन में सभी स्पीकर्स बारी-बारी से अपनी कहानियां साझा करेंगे और दूसरे सेशन में ऑडियंस इन स्पीकर्स से सीधे संवाद कर सकेंगी। हमने पिछले साल भी बीकानेर में ‘सक्सेस टॉक्स’ का आयोजन किया था, जिसे जनता ने काफी पसंद किया था। साल 2021 से अब तक इस मंच से क़रीब 45 स्पीकर्स की कहानियां सुनवाई जा चुकी है। ये दूसरा मौक़ा है, जब बीकानेर में इसका आयोजन किया जा रहा है।”

कार्यक्रम के संयोजक आरजे रोहित ने बताया कि “इस कार्यक्रम में बीकानेर के प्रमुख विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग इंस्टीट्यूट और स्कूली स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया गया है। सहयोगियों के तौर पर बीकानेर के कई बड़े ब्रांड्स इस आयोजन के साथ जुड़े हैं। जिनमें बीकाजी, सिंथेसिस इंस्टीट्यूट, सुखजन अपार्टमेंट, 9 स्टार ब्रोकिंग, सनप्लस पावर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, राउंड टेबल, लॉन्गी इंडस्ट्रीज, सागर फैशन, मंगलम होटल्स, गोविंद भादू, लुक्स ब्यूटी पार्लर, शू बैंक और अन्य सहयोगियों के तौर पर- एड पिक्सल, नीतू हॉलीडे, शगुन प्रोडक्शन, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट जुड़े हैं। इस कार्यक्रम के लिये पास नि:शुल्क रहेंगे। इच्छुक व्यक्ति रानी बाजार स्थित परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट या ख़बर अपडेट के कार्यालय से फ्री पासेज ले सकते हैं।”

सहयोगियों में शिक्षाविद् ऋतु चौरे ने बताया कि ने बताया कि “बुराई बहुत जल्दी फैलती है लेकिन अच्छाई के प्रचार में मेहनत लगती है। कितनी अच्छी बात है कि आखिर किसी ने तो अच्छाई के प्रचार की कोशिश की। हम ऐसे ही लोगों के साथ खड़ा होना पसंद करते हैं। इसीलिये सक्सेस टॉक्स के साथ जुड़ रहे हैं।”

मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद भादू ने बताया कि “बीकानेर में ट्रेडिशनल प्रोग्राम्स तो ख़ूब होते हैं, लेकिन ये प्रोग्राम सबसे हटकर रहता है। मुझे सक्सेस टॉक्स के कॉन्सेप्ट ने काफी प्रभावित किया। इसमें रील लाइफ की बजाय रीयल लाइफ हीरोज को मंच दिया जाता है। इससे ज्यादा अच्छी बात क्या ही होगी।

सीए अभिनव बैद ने बताया कि “बीकानेर में सक्सेस टॉक्स के पहले आयोजन को लेकर पब्लिक का जो रिएक्शन था, वो जानकर मुझे लगा कि हमें भी सकारात्मकता फैलाने वाले इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ना चाहिये।”

उद्यमी एस के बैरी ने बताया कि “जिन लोगों ने जीवन में परेशानियां झेलकर मुकाम हासिल किया हो, ऐसे लोगों को मंच देने वाला संभवत: ये पहला प्लेटफॉर्म है। इसीलिये हम इस इनसे जुड़ रहे हैं।”

कारोबारी पुखराज दुगड़ ने बताया कि “सक्सेस टॉक्स के जरिये बीकानेर को देश के रीयल लाइफ हीरोज से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। उनकी कहानियां सुनने को मिलेगी।”

व्यवसायी देवेंद्र गोयल ने बताया कि “बीकानेर जैसे छोटे से शहर में अगर कोई मीडिया हाउस देश की इतनी बड़ी हस्तियों को बीकानेर बुला रहा है, तो यह बड़ी बात है। देश के रोल मॉडल्स को बीकानेर बुलाना और ग्राउंड जीरो से पब्लिक को जोड़कर उन्हें मोटिवेट करने वाले मंच के साथ हमारे लिये गर्व की बात है।”

वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने बताया कि “आज न्यू मीडिया के दौर में ख़बर अपडेट ‘सकारात्मक पत्रकारिता’ को लेकर जो काम कर रहा है, उसे सराहा जाना चाहिये। इसके साथ-साथ ये बीकानेर के जनहित से जुड़े मुद्दों को भी उठाता रहा है। हम पत्रकारों को मिलकर इस काम में इनका सहयोगी बनना चाहिये।”

Author