Trending Now

 

बीकानेर,जसरासर थाना क्षेत्र में प्रेम का रिएक्शन कुछ ऐसा हुआ कि कहानी जानलेवा हमले तक पहुंच गई है। आरोप है युवती के परिजनों ने काकड़ा निवासी गणेश पुत्र जगदीश की गर्दन काट दी। जगदीश का कहना है कि आरोपियों ने उसे फोन कर कहा कि उसके पुत्र की हत्या कर दी है, आकर शव ले जाओ। जिसके बाद जगदीश ने पुलिस को फोन किया। हालांकि पुत्र बच गया। उसकी गर्दन कटी हुई थी। जगदीश का आरोप है कि जसरासर पुलिस उसकी फरियाद नहीं सुन रही। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। अब शिकायत एसपी बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर को दी गई है।

वहीं थानाधिकारी संदीप विश्नोई का कहना है कि आरोपी 27 जनवरी को युवती को भगा ले गया था। पुलिस ने 2 फरवरी को दोनों को बरामद कर लिया। 5 फरवरी को युवती ने गणेश के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। 9 फरवरी की रात आरोपी युवती के घर गया। आरोपी ने युवती के पिता व युवती पर हमला किया। युवती के पिता के हाथों की नसें काट दी। युवती की गर्दन व ठुड्डी पर चोट लगी। बाद में पेपर कटर से खुद की गर्दन काट ली। थानाधिकारी के अनुसार युवती के पिता के हाथों में इतनी अधिक लगी कि उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा। युवती के परिजनों की तरफ से युवक के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। दूसरी ओर गणेश के पिता ने पुलिस को पहले सूचना दी कि आरोपियों ने नवली गेट नोखा से उसके पुत्र का अपहरण कर लिया है। फिर थाने में आकर उड़सर फांटे से अपहरण होना बताया, कुछ देर बाद उसके घर से ही अपहरण होना बताया।

Author