Trending Now

 

बीकानेर,विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यागजनों को 20 हजार रुपए तक के आर्टिफिशियल लिंब्स या इक्विपमेंट उपलब्ध करवाए जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में जिले में एसेसमेंट शिविरों के पश्चात कृत्रिम अंक एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसके लिए संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत कृत्रिम अंग या उपकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि कृत्रिम उपकरण लेने के इच्छुक लाभार्थियों से संयुक्त सहायता अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदक फार्म भरवाए जाएंगे।
इसके लिए विभाग द्वारा 21, 25, 28 फरवरी व 3 मार्च को ब्लॉक स्तर पर सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग कार्यालय कोलायत, नोखा, पांचू, बज्जू, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर एवं लूणकरणसर में शिविर आयोजित होंगे। शिविर में संयुक्त सहायता योजना के साथ मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही यूडीआईडी कार्ड को जन आधार पोर्टल में अपडेट/लिंक करने संबंधित कार्य करवाए जाएगा।
एसेसमेंट शिविर में दिव्यांगजनों को पासपोर्ट साइज फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेंशन पीपीओ/ आय प्रमाण पत्र/ बीपीएल कार्ड आदि दस्तावेज लाना आवश्यक होंगे।

Author