Trending Now

बीकानेर,दवा प्रतिनिधियों के अखिल भारतीय फेडरेशन का 27वां राष्ट्रीय सम्मेलन मुम्बई में सम्पन्न हुआ ।सम्मेलन में बीकानेर इकाई से दवा प्रतिनिधि संघठन से राज्य सचिव सवाई दान चारण ओर राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनील गहलोत ने सहभागिता निभाई । अखिल भारतीय फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश सुंदर ने पिछले तीन वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी दी । महासचिव शान्तनु चटर्जी ने महासचिव व कोषाध्यक्ष पार्थ रक्षित ने कोषाध्यक्ष रिपोर्ट पेश की । इसके बाद सर्व सहमती से नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया । इसमें अध्यक्ष पद के लिए पी. कृष्णानंन्दन , महासचिव पार्थ रक्षित , कोषाध्यक्ष कौशिक राय चौधरी , सह महासचिव जितेंद्र सिंह नरुका ओर के.बी. कदम , कार्यकारिणी सदस्य राकेश गालव , जितेंद्र कुम्बज ,प्रीतम सिंह ओर संजीव धमीजा । अखिल भारतीय जनरल कॉउन्सिल कार्यकारिणी सदस्य कॉम. संजय माथुर ओर कॉम. सवाई दान चारण को चुना गया ।

Author