Trending Now

 

बीकानेर,लॉ अवेयरनेस सोसाइटी के संस्थापक भुवनेश व्यास ने ऋषि पुरोहित को सोसाइटी का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह पद अब तक कमल जोशी के पास था, जिन्होंने दो वर्षों की सफल सेवा के बाद अन्य सदस्य को अवसर देने के उद्देश्य से पद छोड़ने का निर्णय लिया।

लॉ अवेयरनेस सोसाइटी, जो पूरे देश में 9000 से अधिक सदस्यों के साथ कार्यरत है, आम जनता को उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों, सरकारी योजनाओं, नियमों और विनियमों की जानकारी देने का कार्य करती है। साथ ही, यह संस्था कानून के छात्रों के लिए इंटर्नशिप, मूट कोर्ट प्रतियोगिताएं और अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों तक पहुंच बनाने में सहायता करती है।
अपनी नियुक्ति पर ऋषि पुरोहित ने कहा कि वे सोसाइटी के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और कानूनी जागरूकता बढ़ाने के अभियान को और मजबूत बनाएंगे। साथ ही, उन्होंने सभी लॉ छात्रों से अपील की कि वे इस सोसाइटी से जुड़ें और अपने करियर को निखारने के साथ-साथ समाज में कानूनी जागरूकता फैलाने में योगदान दें।

Author