Trending Now

बीकानेर,बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक नरपत सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले 50 वर्षों से लंबित कोटगेट एवम सांखला फाटक की समस्या के सर्वमान्य एवम सम्पूर्ण समाधान हेतु किए गए प्रयासों और विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गई. सभी सदस्यों ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उमेश मेहंदीरत्ता ने जानकारी दी कि लगभग 6 माह पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीकानेर के सांसद एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को आश्वासन दिया था कि वो विभिन्न स्टेक होल्डर्स एवं राज्य सरकार से समन्वय करके शीघ्र ही समस्या के समाधान हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे। विनीत अग्रवाल ने कहा कि कोट गेट पर यदि अंडर ब्रिज संभव होता तो आज से 50 साल पहले ही बन गया होता। पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री गोपाल जोशी ने कहा था कि यदि अंडर ब्रिज बनता है तो यह मौत का कुआं साबित होगा। वर्तमान विधायक श्री जेठानंद व्यास ने भी कुछ सवाल उठाए हैं जिनका जवाब अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ। शांति लाल कोचर ने कोयला गली से मटका गली के बीच बनने वाले अंडरपास एवं अंडर ब्रिज इत्यादि को व्यवहारिक ना मानते हुए कहा कहा कि यह कोड में खाज साबित होंगे। प्रेम खंडेलवाल ने कहा की रेलवे लालगढ़ से बीकानेर डबल लाइन की योजना बना रही है जो की बीकानेर के नागरिकों एवं व्यापारियों को स्वीकार नहीं है। क्योंकि इसके बनने से फाटकों की समस्या और बढ़ जाएगी अतः इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

अध्यक्ष नरपत सेठिया ने बताया कि ज्वलंत समस्या कोट गेट – सांखला रेल फाटक समस्या का समाधान कोई भी सरकार करना नहीं चाहती केवल जनता का ध्यान भटकाने के लिए अन्डर ब्रिज एलिवेटेड पर राजनीति करते हैं।
प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर ने बताया कि मिटिंग में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें आगामी दिनों में कोट गेट सांखला फाटक के स्थाई समाधान के लिए जिले में केन्द्र सरकार में मंत्री अर्जुन मेधवाल , रेलवे के आला अधिकारी, जिला प्रशासन अधिकारी, एवं पत्रकार साथियों से पत्र लिखकर व चर्चा कर केवल और केवल स्थाई समाधान की रणनीति पर हमारा संगठन काम करेगा ताकि बीकानेर का संम्पूण विकास हो। बैठक में सुरेन्द्र पटवा, कपिल राजवंशी, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author