Trending Now

 

बीकानेर,राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर), जयपुर के नवनियुक्त कुलपति प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने गुरुवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित से समन्वय बैठक एवं शिखर वार्ता की। आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि बैठक में दोनों विश्वविद्यालयों के परस्पर सामजस्य, शैक्षणिक, शोध, प्रसार, संसाधन आदि का उपयोग परस्पर समन्वय के साथ पशुपालकों के हितार्थ एवं राज्य में पशुधन सम्पदा के संरक्षण एवं उत्पादन स्तर को बढ़ाने हेतु करने पर चर्चा की। बैठक के दौरान (जोबनेर) के वित्त नियंत्रक प्रो. धर्म सिंह मीना, वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. हेमंत दाधीच, एवं राजुवास के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author