Trending Now

 

बीकानेर,प्रदेश सहित बीकानेर जिले में 11 फरवरी से 24 मार्च यानीकि विश्व टीबी दिवस तक टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जाएगा। टीबी क्लिनिक बीकानेर में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत सम्भाग स्तरीय आमुखीकरण कार्याशाला का आयोजन किया गया। सम्भाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीबी अधिकारी, शिक्षा अधिकारी एवं जिला परिषद् के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्याशाला में विभिन्न जिलों के टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के लक्ष्य एवं कार्य योजना पर चर्चा की गई। जिसमें निक्षय मित्र बनाने व टीबी मरिजो को अधिक से अधिक निक्षय मित्रो से जोड़कर टीबी मरीजो को भोजन किट वितरित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ. देवेन्द्र चौधरी द्वारा की गई । उन्होंने सभी गतिविधियां कैलेंडर अनुसार तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्याशाला के दौरान डॉ. भरत मेंहरड़ा एवं मनीष जैन ने पीपीटी के माध्यम से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी दी। जिला क्षय रोग अधिकार, बीकानेर डॉ. सी.एस.मोदी ने कार्यक्रम के दौरान आने वाली समस्याये एवं समाधन के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर अति सीएमएचओ गंगानगर डॉ. मुकेश मेहता पर डीटीओ चुरू डॉ. वेद प्रकाश, डीटीओ हनुमानगढ़ डॉ. मुकेश सिहं शेखावत ने अपने जिलो की कार्य योजना पर चर्चा की।

Author