
बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बीकानेर द्वारा गुरु रविदास जी की जयंती रतन बिहारी पार्क में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मोर्चा जिला अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया एवं उनकी कार्यकर्ता टीम ने गुरु रविदास जी के जीवन पर चर्चा की और सामाजिक एकता, शिक्षा, एवं गुरु के पद चिह्नों पर चलने की प्रेरणा ली।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गुरु रविदास की शिक्षाओं को याद किया और उनके जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया। गुरु रविदास जी की जयंती पर यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसने समाज में एकता और सामाजिक न्याय की भावना को मजबूत किया।
जयंती कार्यक्रम में संतोष महाराज ,मुरली सरवटे, प्रदीप सरदार, संतोष कुमार शर्मा आकाश, देवकिशन, राजा, पूनम, दीनदयाल, राजू कुंभार, विकी, शशि, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष पहलाद धोबी,जूनागढ मण्डल अध्यक्ष किला राम सांसी देबू संजू और गोपी इनकी सादर उपस्थिति में जयंती कार्यक्रम मनाया गया।