
बीकानेर,केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा है । इसी के क्रम में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा के निर्देशन में राउमावि मोतीगढ़ मे कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् मोहर सिंह सलावद ने कहा कि साइबर अपराध विशेषकर बैंक और निवेश के नाम से फर्जी कॉल व फर्जी लिंक भेजकर बैंक खाते से रकम उड़ाने की घटनाओं को रोकने के लिए आम जन द्वारा इन्टरनेट का सुरक्षित उपयोग करना आवश्यक है। इसी के प्रति जागरूकता बढाने के लिए प्रति वर्ष 11 फरवरी को मनाए जाने वाले ‘सेफर इन्टरनेट डे’ की इस वर्ष की थीम ‘टूगेदर फॉर ए बेटर इन्टरनेट’ रखी गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस दिन राज्य व जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा है। इसमें आमजन को बताया जाएगा कि मजबूत, अद्वितीय पासवर्ड सेट करें। ‘123456’ या ‘password’ जैसे आसान पासवर्ड का उपयोग करने से बचें। सुरक्षित इंटरनेट दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है जो वैश्विक रूप से मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल कल्याण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।साइबर स्वच्छता एक ऐसी प्रक्रिया है जो व्यक्तियों को उनके उपकरणों और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा बनाए रखने में मदद करती है। जैसे आप कीटाणुओं से बचने के लिए हाथ धोते हैं, वैसे ही साइबर स्वच्छता में आपकी ऑनलाइन आदतों को साफ करना शामिल है ताकि आप अपनी डिजिटल जिंदगी को सुरक्षित रख सकें। अच्छी साइबर स्वच्छता से फ़िशिंग, हैकिंग और मैलवेयर जैसी चीजों से आपके व्यक्तिगत खातों और उपकरणों को प्रभावित होने से रोका जा सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य सीमा मैथिल,कंप्यूटर अनुदेशक विनय गोयल ने भी साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताएं। इस अवसर पर शाला के अब्दुल समद पंवार,संतोष कुमार,भजन लाल,जयसिंह राठौड़ सहित सभी स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहें। इसी प्रकार से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल गाढ़वाला में अध्यापक पवन शर्मा ने विद्यार्थियों को जानकारी दी।