Trending Now

 

बीकानेर,जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने कोलायत ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलरी तथा गंगापुरा का औचक निरीक्षण किया। बच्चों के बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए तथा उन्हें स्ट्रसलैस रहने के तरीके बताएं। साथ में सीबीई ओ कैलाश चंद्र बडगूजर थे । आपार फीडिंग करने के लिए सरकारी और निजी दोनों विद्यालय के संस्थापकों की मीटिंग ली। मिड डे मील वितरित किया और गुणवत्ता की जांच की। संस्था प्रधान पृथ्वीराज दान ने विद्यालय के ऐस डी एमसी और भामाशाह के बारे में जानकारी दी। विद्यालय का वातावरण साफ सुथरा एवं कक्षा कक्ष स्वच्छ थे। स्कूल में पेड़ लगाए थे वो वृद्धि कर रहे थे।

Author