Trending Now

बीकानेर,छतरगढ़,कांग्रेस नेता गोविंदराम मेघवाल आगामी 13 फरवरी को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की किसान संबंधित समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी बैनर तले पूगल एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगें।इस संबंध में कांग्रेस नेता गोविंदराम मेघवाल ने पूगल मुख्यालय पर रविवार को पार्टी पदाधिकारियों सहित किसानों साथ एक बैठक की।इस मौके पर पूगल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी तादाद में किसानों ने आगामी 13 फरवरी को पूगल एसडीएम कार्यालय पर तीन सुत्री मांगों को लेकर पूगल अम्बेडकर भवन से एसडीएम कार्यालय तक आक्रोश रैली निकालकर आंदोलन की शुरुआत करेगें।तथा इस दौरान एसडीएम पूगल को सिंचाई पानी,किसानों को फसल मुआवजा,कृषि कुओं पर नियमित छह घंटे बिजली देने सहित अन्य समस्या को लेकर ज्ञापन भी दिया जाएगा।कांग्रेस नेता गोविंदराम मेघवाल ने रविवार को आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पौंग डेम में करीब 1308 पोड लेवल पानी होने के बावजूद भी किसानों को दो बारी सिंचाई पानी नहीं दिया जा रहा है।पानी के अभाव में सरसों,गेहूं व ईस्बगोला कि फसलें पूर्णतया बर्बाद होने के कगार पर खड़ी है।उन्होंने बताया कि पीछले कई दिनों से पूरे जिले भर में खाजूवाला,पूगल,बज्जू,छतरगढ़,लूणकरनसर,श्री डूंगरगढ़ सहित घड़साना रावला के अन्नदाताओं द्वारा सिंचाई पानी व बिजली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।लेकिन सरकार कुम्भकर्ण कि नींद सो रही है।डैम में पानी होने के बाद भी सरकार किसानों को मारने का काम कर रहीं हैं।उन्होंने भाजपा की राज्य सरकार पर राज्य में खुलेआम भष्ट्राचार करने का लगाया।उन्होंने जिले भर में सरकारी मूंगफली खरीद केंद्र पर किसानों दस से पच्चीस हजार रुपए प्रति किसान अवैध वसूली करने का आरोप लगाया।इस बैठक दौरान कांग्रेस नेता गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों से अवैध वसूली के लिए जगह जगह ठेकेदार छोड़ रखें है।आज प्रदेश की जनता का कोई काम बीना रिश्वत दिए नहीं किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा नेता से लेकर कर्मचारी व ठेकेदार सरेआम किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं।तथा मूंगफली का भुगतान भी सरकार द्वारा किसानों को समय पर नहीं दिया जा रहा है।इससे सरकार किसानों साथ धोखा कर रही है।उन्होंने सरकार से भ्रष्टाचारियों खिलाफ जांच करवाने की मांग की।इस मौके पर पूगल प्रधान गौरव चौहान,मूरली मोदी,मुमताज खां,करीम खां,राजेन्द्र जांगू,सुभान खां,नाजू खां,रियाज खां,भंवरलाल मेघवाल,त्रिलोक भींचर,रामेश्वर ज्याणी,आम सिंह,मुनसब परिहार,सफी खां,रोशन खां,रामकुमार सिद्व,गोरी शंकर बिश्नोई,बीरबल बिश्नोई,देवीलाल जांगू,तिर्थ सिंह सोढा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Author