Trending Now

बीकानेर-जिले के किसानों की पांच सूत्रीय मांगो पर त्वरित संज्ञान लेकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने को लेकर जिला देहात कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में जरिये जिला कलेक्टर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।सियाग ने कहा कि किसानों की निम्नांकित मांगे व समस्याओं का समय रहते निस्तारण नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी कलेक्ट्रेट का घेराव कर बड़ा प्रदर्शन करेगी।

1-नहरी किसानों को दो बारी सिंचाई पानी दिया जाए।
2-किसानों को 06 घण्टे तीन फेस बिजली उपलब्ध करवाई जावे।
3-एमएसपी दर खरीद पर मुंगफली तुलाई में हो रहे भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए।
4-एमएसपी दर पर मुंगफली खरीद सीमा बढ़ाई जाए।
5-किसानों के बकाया फसल बीमा का भुगतान किया जाए तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाले पर अंकुश लगा कर किसानों को पारदर्शिता से फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए।
सियाग ने बताया कि पोंग डेम में 1308 लेवल पानी होने के बावजूद किसानों को दो सिंचाई बारी पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसानों की सारी फसलें नष्ट हो रही हैं।
पिछले कई दिनों से जिले के किसान सिंचाई पानी और बिजली की मांग को लेकर निरन्तर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और डेम में पानी होने के बावजूद किसानों की फसलें नष्ट होने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
राजस्थान में सरकार बने एक वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं किया और भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुंचा दिया है।
इसके अलावा, सरकारी मूंगफली खरीद में भी भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रत्येक किसान से रिश्वत ली जा रही है, और कुछ सत्ताधारी दलाल व सम्बंधित विभाग के अफसर ठेकेदारों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। सरकार किसानों के तुले हुए माल का भुगतान समय पर नहीं कर रही, जिससे किसानों के साथ धोखा हो रहा है।
वंचित किसानों के सहकारी बैंक द्वारा पिछले वर्षों में स्वीकृत बीमा राशि का बकाया फसल बीमा भुगतान करवाया जाए तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की जाँच कर पारदर्शिता कायम की जाए।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि ने बताया कि ज्ञापन के इस कार्यक्रम में प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष अम्बाराम इनखिया,ओमप्रकाश मेघवाल, सलीम कल्लर, याकूबअली कल्लर,प्रवक्ता पूनमचंद भाम्भू, श्रीकृष्ण गोदारा,राजपाल कुलहरि, सचिव अकरम सम्मा,हरिराम सियाग, यूथ कांग्रेस महासचिव आसिफ कोहरी,रशीद कोहरी, भँवरद्दीन राजड़ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author