Trending Now

बीकानेर,दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने पर रविवार को बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केंद्र में खुशियां मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर जीत की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, लोकसभा संयोजक जेपी व्यास, कपिल शर्मा, दिनेश चौहान, विशाल गोलछा, आशा आचार्य, प्रेम गहलोत, योगेंद्र शर्मा, मनीष भाटी, ऋषि गहलोत, मुरली मनोहर व्यास, नरेंद्र आचार्य, महावीर ओझा, चंदा गहलोत, मालती व्यास और नारायण पुरोहित (बबलजी) आदि मौजूद रहे।
उधर, महाकुम्भ यात्रा के दौरान विधायक जेठानंद व्यास ने दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी नीतियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के प्रति विश्वास जताया और केजरीवाल की पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में विकास का नया सूरज उदय होगा। आने वाले समय में पंजाब से भी आप का सफाया हो जाएगा।

Author