
बीकानेर,सीए विद्यार्थियों ने मोदी डेयरी में किया औद्योगिक भ्रमण दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच अपने सीए विद्यार्थियों को औद्योगिक इकाइयों के कार्य प्रणाली व प्रबंधन को समझने हेतु मोदी डेयरी उद्योग लेकर गई ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने कहा कि हम औद्योगिक क्षेत्र में अपना भविष्य कैसे बना सके इसके बारे में बहुत सरल व सहज तरीके सीए अमित सुराना ने सीए विद्यार्थियों को बताया कि कच्चे माल की प्रोसेसिंग से लेकर पैकेजिंग तक की संपूर्ण कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया तथा मोदी डेयरी में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के बारे में भी उनसे चर्चा की इसी क्रम में ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने सीए अमित सुराणा जी को प्रतीक चिन्ह देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच अध्यक्ष