Trending Now












जयपुर। त्योहारी सीजन में अगर आप कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. वजह है सेमीकंडक्टर चिप की भारी कमी और मांग में तेजी. इस चिप की कमी से वाहनों का उत्पादन घट गया है, जिससे लोगों को गाडिय़ों की डिलीवरी के लिए एक से छह महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है.भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए साल 2020 का त्योहारी सीजन थोड़ा ठीक रहा था लेकिन साल 2021 में कंपनियां ऐसा बिल्कुल उम्मीद नहीं कर रही हैं. पिछले साल कोरोना महामारी होने के बावजूद हर कंपनी ने साल के अंत और उसके बाद अच्छे सेल्स आंकड़े हासिल किए थे,एक तरफ जहां सबकुछ नॉर्मल हो रहा है और लोग अपने व्यापार और बाकी की चीजों पर फोकस कर रहे हैं तो वहीं ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ये वक्त काफी मुश्किलों वाला है. जी हां इसकी वजह है पूरी दुनिया में ग्लोबल चिप शॉर्टेज होना.चिप की शॉर्टेज यानी की गाड़ी का दिमाग.
गाड़ी में जो भी फंक्शन होते हैं वो सभी चिप की मदद से होते हैं. लेकिन वर्तमान में सभी ऑटो मैन्युफैक्चर्स को इसकी दिक्कत हो रही है. कंपनियां पहले ही अपने प्रोडक्शन में कटौती का ऐलान कर चुकी हैं. ऐसे में अब गाडिय़ों की कीमतों को भी बढ़ा दिया गया है. लेकिन जैसे जैसे चिप की कमी से देरी हो रही है, इसका सीधा असर अब ग्राहकों पर पडऩे लगा है. राजधानी जयपुर में भी दर्जनभर गाडिय़ों के लिए लंबी वेटिंग मिल रही है. पहले चिप शॉर्टेज का असर सिर्फ लग्जरी गाडिय़ों पर ही दिख रहा था लेकिन अब हर सेगमेंट की गाडिय़ों की डिलीवरी चिप शॉर्टेज की कमी से लेट हो रही हैं.
ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों के अनुसार देश और दुनिया में हजारों गाडिय़ां बनकर तो तैयार हैं लेकिन चिप शॉर्टेज की वजह से यह गाडिय़ां बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही है
सिक्किम की बड़ी सफलता: फिल्म उद्योग को सर्वाधिक सुविधाएं देने वाले राज्य का जीता अवार्ड, 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से किया गया सम्मानित
दीपावली के त्योहारी सीजन पर सैकड़ों लोग गाड़ी खरीदने की प्लानिंग करते हैं लेकिन लंबी वेटिंग के कारण इस बार लोगों का गाड़ी खरीदने का सपना लेट होता दिखाई दे रहा है.ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोग यह उम्मीद कर रहे थे कि कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद त्योहारी सीजन पर अच्छी संख्या में गाडिय़ों की बिक्री होगी और सेक्टर में घूम आएगा लेकिन ग्लोबल चिप शॉर्टेज में ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही इसका असर परिवहन विभाग पर भी देखने को मिलेगा क्योंकि परिवहन विभाग को गाडिय़ों की बिक्री से काफी अच्छा राजस्व मिलता है, लेकिन रिपोर्ट इसकी वजह से गाडिय़ों की बिक्री त्योहारी सीजन पर लेट हो गई तो परिवहन विभाग को भी कम राजस्व मिलेगा.
साल के सबसे बड़े त्योहारी सीजन से ऑटोमोबाइल सेक्टर को हर बार खासी उम्मीद रहती है,लेकिन इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज के कारण गाडिय़ों की काफी मारामारी चल रही है. हालात ये हैं कि जयपुर में भी कई गाडिय़ों के लिए 1 साल तक की वेटिंग मिल रही है.

Author