
बीकानेर,बीकानेर में आज अचानक तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की सुचना से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। लोग घबराकर अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटकों के बाद शहरभर में हलचल देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 12.58 बजे भूकंप का झटका महसूस हुआ। भूकंप का केंद्र बीकानेर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल रही। शहर में कई इलाको झटके महसूस हुए हैं। सीसीटीवी कैमरे में भी धरती हिलने का नजारा कैद हुआ। वही आसपास के क्षेत्रो में भी भूकंप के झटको को महसूस किया गया।