बीकानेर,दुसारणा,श्रीडूंगरगढ़,क्षेत्र के गांव दुसारणा में 29 जनवरी से चल रही श्री जसनाथजी कब्बड्डी प्रतियोगिता का आज समापन समारोह भूराराम सेरडिया खादी ग्रामोद्योग विकास समिति भवन दुसारणा के खेल ग्राउण्ड पर हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, साहित्यकार श्याम महर्षि, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू अतिथि रूप में मंचस्थ रहे ।
प्रतियोगिता में-
*विजेता टीम* -धीरेरा (लूणकरणसर) को 21हजार नगद व ट्रॉफी,
*उपविजेता*- श्री जसनाथजी क्लब दुसारणा को 11हजार नगद व ट्रॉफी का पुरस्कार
*बेस्ट रेडर*- लालचन्द धीरेरा
*बेस्ट डिफेंडर* – रामदयाल गोदारा दुसारणा
को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार मंचस्थ अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया ।
ट्रॉफी का सौजन्य – खादी ग्रामोद्योग विकास समिति एवं भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान का रहा ।
व्यवस्था एवं नगद पुरस्कार सहयोग- प्रमानाराम नायक, हरिराम बाना, शेरसिंह सरपंच प्रतिनिधि, रामप्रताप सारण, महेन्द्र फौजी, सुनील तावनिया, चौधरी स्टूडियो दुसारणा, श्रवणसिंह पुनदलसर, गोपीनाथ सिद्ध, बीरमाराम मेघवाल, रामचन्द्र गोदारा, श्रवण गोदारा, मालाराम सेरडिया, पेमाराम गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा का रहा एवं अन्य व्यवस्थाओं में ग्रामीणों का सहयोग रहा ।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि गिरधारीलाल महिया ने कहा कि खिलाड़ी खेलों के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र का गौरवशाली इतिहास लिखते है । विद्यार्थियों एवं युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । साहित्यकार श्याम महर्षि, एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, केशराराम गोदारा, कानाराम तरड़ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कड़ी मेहनत एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की सीख दी ।
आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि प्रतियोगिता में सूरतगढ़, हरियाणा, रामसर, रिड़ी, धीरेरा, उड़वाला, बेनिसर, भोजास, मसूरी, इंदपालसर, पुनदलसर, पूनरासर जूनियर, रा उ मा वि दुसारणा बड़ा, श्री जसनाथजी क्लब दुसारणा, चौधरी स्टूडियो दुसारणा टीमों की भागीदारी रही ।
आयोजन समिति के रामदयाल गोदारा, शीशराम सेरडिया, परमेश्वरलाल नायक, देवाराम सेरडिया, रामस्वरूप सेरडिया, लालचन्द गोदारा, जीवण मेघवाल, काशीराम मेघवाल एवं गाँव के मौजीज लोगों ने कब्बडी प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाली टीमों एवं पधारें अतिथियों का आभार प्रकट किया ।