Trending Now

 

बीकानेर,कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम बजट को किसान गरीब व मजदूर विरोधी बताया उन्होंने कर्मचारियों के लिए दी गई छूट को मात्र दिखावा बताया आम बजट से देश में पूंजी निर्माण को झटका लगा है पारीक ने कहा कि आम बजट से देश में महंगाई व बेरोजगारी को कम करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं बताएं गए हैं। पारीक ने कहा की हर बार की तरह बीकानेर रेल फाटकों की समस्या से मुक्ति का कोई समाधान बजट में नहीं है रेल फाटकों से जूझती बिकानेर की जनता को राहत प्रदान नहीं की गई इससे बीकानेर की जनता को घोर निराशा हुई है ।######। नित्यानंद पारीक कांग्रेस नेता

Author