बीकानेर,गंगशहर स्थित सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर में हर माह के प्रथम शनिवार को हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया जाता हैं। बीकानेर के जाने माने फिजिथेरेपिस्ट डॉ. निमित सक्सेना ने बताया कि इस नि:शुल्क शिविर से सैकड़ों मरीज़ लाभान्वित होते हैं। शनिवार 1 फरवरी को नि:शुल्क हड्डी जांच के दौरान डॉ.सक्सेना ने कहा संतुलित भोजन एवं निमित व्यायाम से ही शरीर स्वस्थ रहता हैं। हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम की पूर्ति ओर व्यायाम ही बेहतर उपाय हैं।आज शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला आदेश देहात श्याम जी पंचारिया ने उदघाटन किया। इस नि:शुल्क शिविर में श्यामजी पंचारिया ने कहा कि ऐसे निःशुल्क शिविर हर गांव, कस्बा, नगरपालिका में होना चाहिए जिससे हर व्यक्ति को इससे लाभ मिल सके। इस तरह की पहल समाज में स्वास्थ्य असमानता को कम करने, रोगों की शीघ्र पहचान करने और संपूर्ण समुदाय के कल्याण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ न केवल मानवीय दृष्टिकोण से सराहनीय हैं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी एक सशक्त कदम हैं। इस निःशुल्क शिविर में बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की जांच की जाती हैं और जांच से हड्डियों की मजबूती की जानकारी तुरंत प्राप्त हो जाती हैं इसके अलावा कई आवश्यक जांचे शिविर में निःशुल्क की जाती हैं जिसका लाभ जरूरतमंद को मिलता हैं। शिविर में सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी के रमेश शर्मा , आराधना शर्मा , मोनिका कुमावत, व महावीर कुमावत के सेवाएं दी। इस शिविर का लाभ बीकानेर, गंगाशहर, लालगढ़, भीनासर जरूरतमंद मरीजों ने उठाया।