Trending Now

 

बीकानेर,आज केंद्र सरकार का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया निश्चित रूप से विकसित भारत की दूरगामी सोच के साथ बनाया गया स्वागत योग्य बजट है एडवोकेट अशोक प्रजापत बताया कि ये बजट अमृत काल में पेश किया गया इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गरीब कल्याण, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्गीय कर्मचारियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित व्यापारियों सहित सबकी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है। बजट में देश के आधारभूत संरचना को मजबूती देने के साथ चिकित्सा एवं स्वस्थय पोषण, शिक्षा, गरीब कल्याण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कोशल विकास , वरिष्ठ नागरिक, समेत मध्यम वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है।

बजट में मध्यवर्गीय कर्मचारियों और व्यापारियों 12 लाख तक की जीरो टैक्स की छूट देकर आमजन ओर मध्यम वर्ग के दिल को छूने का काम किया गया है
बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ावा देने संबंधी प्रावधान रखे गए हैं जिसका अधिकतम लाभ राजस्थान को मिलने वाला है।
गृह और रक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास किया गया है जो निश्चित रूप से सराहनीय योग्य है।
कैंसर के इलाज को सस्ता करके आप गरीब को सहायता देने का कार्य किया गया है।
उक्त बजट का अधिकतम लाभ बीकानेर को मिलेगा। दूरगामी विचारधारा के साथ पेश किए गए इस बजट की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
बजट में आमजन,किसान,महिलाएं, युवावर्ग वह निश्चित रूप से सराहनीय है मैं इस बजट को स्वागत योग्य मानते हुवे प्रशंसा करता हूं।

Author