बीकानेर,खाजूवाला विधायक डॉ,विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि ये बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट न केवल 145 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भारत के आर्थिक विकास और समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इस बजट में विकास के साथ-साथ सामाजिक न्याय पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जो ‘सबका साथ, सबका विकास’ की अवधारणा को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। यह केंद्रीय आम बजट 2025-26 मे गरीब कल्याण, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तिकरण और अन्नदाताओं की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला बजट है। इस बजट में कृषि विकास और उत्पादकता को गति, गांव- गरीब की संपन्नता, मध्यम वर्ग की आय बढ़ोतरी, आयकर में छूट, मेक इन इंडिया को बढ़ावा, महिलाओं को उद्यमशील बनाना, उत्तम स्वास्थ्य, एमएसएमई और नवाचार, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को समर्पित बजट है। केन्द्रीय बजट-2025 के लिए प्रधानमंत्री एवं मा. वित्त मंत्री का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद!!