बीकानेर,शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, भामाशाह और भाजपा रानी बाजार मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरसिंह सेवग के पिताजी सुंदरलाल सेवग के निधन पर बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने शनिवार को उनके निवास स्थान पर पहुंचकर गहरा शोक प्रकट किया और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए स्व. सेवग को सेवाभावी भामाशाह, सरल और धुन के पक्के व्यक्तित्व के रूप में याद किया।
इस अवसर पर विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक बोबरवाल, नरसिंह सेवग, जामनलाल गजरा, विजय कुमार, पुखराज स्वामी, अरुण सोलंकी, श्रवण सेवग, वीरेंद्र शर्मा, मुकेश भादानी इत्यादि उपस्थित रहे।