Trending Now

 

बीकानेर,करुणा इंटरनेशनल बीकानेर एवं राजस्थानी युवक परिषद मुम्बई के द्वारा आज मौनी अमावस्या के पुण्यपर्व पर गायों एवं नन्दी को गुड़ और फलगट्टी खिलाई गई तथा श्वानों को हलवा (सिरा) खिलाया गया।

करुणा इंटरनेशनल के अध्यक्ष मेघराज बोथरा ने बताया कि इस पुण्य कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु करुणा क्लब के पदाधिकारियों ने सभी आवश्यक तैयारियां कम समय में पूर्ण कर ली है।
करुणा इंटरनेशनल के निदेशक जतनलाल दुगड़ ने बताया कि आज फलगट्टी का विभिन्न क्षेत्रों में वितरण हुआ जिसमें प्रमुख लक्ष्मीनाथ गौ शाला, सरेह नथानिया गोचर भूमि, धर्म नगर द्वार क्षेत्र, उस्ता बारी, संसौलाव तालाब के आस-पास निराश्रित गायों व नन्दी को हरा चारा, गुड़, फलगट्टी आदि खिलाई गई तथा इन्हीं क्षेत्रों मंे श्वानों के लिए हलवा (सिरा) बनाकर उन्हें खिलाया गया। इस करुणामयी पुनीत कार्य में राजस्थानी युवक परिषद मुम्बई के अरविन्द पुरोहित, करुणा इंटरनेशनल के राजेश रंगा, गिरिराज खैरीवाल, घनश्याम साध, मनोज व्यास, सौरभ बजाज, आशीष रंगा, हरिनारायण आचार्य एवं करुणा इंटरनेशनल के विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Author