बीकानेर,संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी ने आज अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उनके त्यागपत्र की सूचना के साथ ही राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय भी बन गया है। यह चर्चा आम हो चली है कि विधायक से अनबन के चलते परेशान होकर डॉक्टर सैनी ने यह पद छोड़ा है। हालांकि जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने इस बात से इनकार किया और निजी कारणों के चलते पद छोड़ने की बात कही है। आपको बता दें कि पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ,सुरेंद्र वर्मा होंगे। पिछले दिनों बीकानेर पश्चिम के विधायक ने कहा था कि डॉक्टर सैनी द्वारा सहयोग न करने की बात कही थी।