
बीकानेर,जिले के निजी अस्पताल अपने यहां होने वाले प्रसव टीकाकरण आदि की सूचना का इंद्राज भारत सरकार के लिए सहयोगी संस्थान यूएनडीपी द्वारा विकसित यू विन ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में करेंगे। इसे लेकर स्वास्थ्य भवन सभागार में सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक यूएनडीपी के रीजनल प्रोजेक्ट एनालिस्ट डॉ अजय वर्मा द्वारा सभी को यूविन आईडी बनाने से लेकर रिपोर्ट जनरेट करने तक की जानकारी दी गई। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सभी अस्पताल प्रभारी को नियमित इंद्राज के निर्देश दिए ताकि जिले का सही डेटा सामने आ सके। यूएनडीपी के परियोजना अधिकारी योगेश शर्मा द्वारा सभी अस्पतालों की आईडी क्रिएट करवाई गई। इनमें से कई अस्पतालों द्वारा जनवरी 2025 से ही प्रसव व बर्थ डोज संबंधी इंद्राज शुरू कर दिया गया है।