
बीकानेर,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, माय भारत, नेहरू युवा केंद्र द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को उदासर में हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 25 युवा भाग ले रहे हैं। यह युवा अगले पांच दिन तक जिले में रहेंगे और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उपनिदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बीकानेर संभाग से प्रकाशित होने वाली पत्रिकाओं, जनसंपर्क विभाग की गतिविधियों के बारे में बताया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी ने की। उन्होंने बीकानेर की कला, संस्कृति और परंपराओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए युवा बीकानेर को जानें और वैचारिक आदान-प्रदान के माध्यम से ज्ञान वर्धन करें। गीतकार राजाराम स्वर्णकार ने बीकानेर की स्थापना के इतिहास, विकास क्रम की जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने पांच दिन चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांच दिनों युवाओं को खाजूवाला क्षेत्र का भ्रमण करवाया जाएगा। वहीं पांच दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं का विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन महावीर जालप ने किया।