बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर में आज वार्षिकोत्सव हुवा । जिसमे मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार जी शर्मा बीकानेर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (C D E O) तथा अध्यक्षता SDMC के अध्यक्ष मांगीलाल जी नायक ने की। विशिष्ट अतिथि जयदयाल जी जोशी, डॉक्टर गोरधन जी जोशी ,पाबु सिंह जी थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन अतिथियों द्वारा तथा सरस्वती वंदना राम कन्या व मुन्नी कंवर ,जाह्नवी कंवर द्वारा की गई। सांस्कृतिक प्रभारी हर्ष जैन मैडम, ज्योति भाटी मैडम, मीना स्वामी के निर्देशन में छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सुमन जल द्वारा राजस्थानी नृत्य ने शमा बांधा। वही कक्षा 3 से 5 के बच्चों द्वारा जिसमे मनीषा, भानु आदि ने नृत्य में खूब तालियां बटोरी। हास्य प्ले तारक मेहता का उल्टा चश्मा द्वारा दर्शको को खूब गुदगुदाया।वही महाभारत प्ले के द्वारा जुए की हानिया व भक्त की पुकार सुनकर भगवान का आने का संदेश दिया।पांचाली के रोल में परी ने खूब वाहवाही लूटी। CDEO सर ने अपने उदबोधन में बच्चों को अच्छे अंक लाकर विद्यालय का व अपने परिवार का नाम रोशन करने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य रचना जोशी ने प्रतिवेदन पढा । राजकुमार गोदारा द्वारा मतदान की सभी को शपथ दिलाई। अनिल चांगरा , मनफूल सियाग, राजेन्द्र सिंह, कैलाश चौधरी व विशाल जी भाटी ने व्यवस्था में सहयोग किया। मंच संचालन उमेश बोहरा ने किया।