बीकानेर,जयपुर,भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के उप समादेष्टा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान जयपुर के घनश्याम सिंह को सराहनीय सेवा पदक दिए जाने की घोषणा की गई है।
महानिदेशक एवं महासमादेष्टा गृह रक्षा राजेश निर्वाण ने बताया कि सिंह द्वारा अपनी सेवा के दौरान जनवरी 2002 में भारतीय सेना के साथ ऑपरेशन पराक्रम में भाग लिया और नेतृत्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। अप्रैल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान इनके नेतृत्व में एक कम्पनी को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ बिहार के गया और बांका जिले के एक बहुत ही संवेदनशील और घोर नक्सली क्षेत्र में तैनात किया गया था। जिसमें इन्होंने अनुकरणीय योगदान दिया, जिसके लिए एसपी बांका द्वारा पुरस्कृत किया गया।
नकद पुरस्कार के अलावा इन्हें इनके निरंतर प्रदर्शन, अनुशासन, ईमानदारी के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी की गहरी भावना के लिए महानिदेशक की प्रशस्ति डिस्क से भी सम्मानित किया गया है। अपनी 23 साल की सेवा में से इन्होंने 16 साल केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षक के रूप में समर्पित किए हैं। बॉर्डर होम गार्ड्स बीकानेर और बाड़मेर के बटालियन कमांडेंट के रूप में इन्होंने अपनी इकाई की तैनाती बढ़ाने के लिए समर्पण के साथ काम किया है
अपने सक्रिय दृष्टिकोण, ईमानदारी, अनुकरणीय नेतृत्व कौशल और कर्तव्य से परे समर्पण के कारण सिंह विभाग के लिए एक परिसंपत्ति बन गए हैं।