Trending Now












बीकानेर, रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा डेंगू मुक्त बीकाणा अभियान के तहत जागरुकता सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जागरुकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अभियान के बैनर का विमोचन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने किया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि डेंगू के विरूद्ध जागरुकता के लिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले भर में सघन गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इनमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब जागरुकता सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास करें। डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री दीपेन्द्र जादौन ने कहा कि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्य नियमित रूप से किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में आमजन को डेंगू के विरूद्ध जागरुक करने के लिए गतिविधियां चलाई जाएंगी। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष विनय बिस्सा, सचिव मणिशंकर छंगाणी, सुरेन्द्र जोशी, देवेन्द्र तंवर, राजेन्द्र भादाणी, निधि शंकर मोदी, पुष्पेन्द्र सोढा, रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला, सचिव मेहुल पुरोहित, विनय हर्ष और गौरव मूंधड़ा मौजूद रहे।

Author