Trending Now

बीकानेर/जोशीवाड़ा यूथ विंग के तत्वावधान में पुष्करणा ब्राह्मण समाज की स्वजातीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आगामी 23 से 26 जनवरी तक फूलबाई कुआं स्थित जोशीवाड़ा खेल मैदान पर आयोजित हो रही है प्रतियोगिता के दूसरे दिन 5 मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला रंगा और व्यास जाती के बीच खेला गया जिसमें रंगा टीम ने व्यास टीम को को 21/ 2से हराया दूसरा मुकाबला जोशी और हर्ष के बीच खेला गया जिसमें हर्ष टीम ने जोशी टीम ने को 21/ 18से हराया वही तीसरा मुक़ाबल जोशी प्रथम और आचार्य के बीच खेला गया जिसमें आचार्य टीम ने जोशी टीम को 21/16 से हराया वही आज का चौथा मुकाबला पुरोहित और व्यास के बीच खेला गया जिसमें व्यास टीम ने पुरोहित टीम को 21/17 जीत लिया वही आज का आखरी मुकाबला छंगाणी ओर व्यास के बीच खेला गया सचिव हर्षवर्धन जोशी एवं शिवकुमार जोशी ने बताया कि कल दोनों सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों को प्रत्येक मैच में मैन ऑफ़ दा मैच भी दिए जा रहे है प्रविष्टि दी गई हैं। उन्होंने बताया प्रतियोगिता के दौरान भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जा रहे है जोशी प्रत्येक मैच में मैनऑफ दा मैच का पुरस्कार किशन लाल जोशी की याद में दिया जा रहे है वही प्रत्येक दिन हारने वाली टीम को स्मृति चिन दिए जा रहे है वही विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी राजतिलक जोशी की याद में दी जा रही है आज के मुख्यातिथि अशोक थानवी हरि किशन जोशी एडवोकेट गिराज जोशी लक्ष्मी नारायण पुरोहित लाल जी जोशी थे आशीष पुरोहित को दिलीप जोशी की ओर से नकद 1100 रूपये का इनाम दिया गया उनके शानदार खेल के लिए

Author