Trending Now

बीकानेर,33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग बीकानेर द्वारा दिनांक 24 जनवरी को नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा काव्यगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें शहर के गणमान्य कवि, शायर, गीतकार और रंगकर्मी उपस्थित हुए और सड़क सुरक्षा व यातायात को लेकर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थर्ड आरएसी कमांडेट सीमा हिंगोनिया
रही इनके अलावा कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी व भारती नैथानी, राजस्थानी कवि कमल रंगा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई
परिवहन निरीक्षक करणा राम द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया

कार्यक्रम में उपस्थित कवि व गीतकारों ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो के सबंध में जागरूकता फैलाने हेतु काव्यपाठ व गीत प्रस्तुत किए

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने सड़क सुरक्षा पर काव्यपाठ एवं स्वरचित गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी

बीकानेर के प्रख्यात हास्य कलाकार व रंगकर्मी के के रंगा, सौरभ आचार्य, प्रदीप कोचर व अमित सोनी ने यातायात जनचेतना पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी

कार्यक्रम का संचालन कवि बाबूलाल छंगाणी “बमचकरी” ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में कवि राजाराम स्वर्णकार एवं उनकी टीम द्वारा भूमिका निभाई गई

इस संगोष्ठी में राजाराम स्वर्णकार, बाबू बामचकरी, मीनाक्षी स्वर्णकार, ज्योति स्वामी, सरोज भाटी,महेश सिंह बडगुजर, जुगलकिशोर पुरोहित, कृष्णा वर्मा, नरसिंह बिन्नानी, कैलाश टाक, शिव दाधीच, विप्लव व्यास, इंद्रा व्यास, डॉ. कृष्णा आचार्य, ज्योति वाधवा ‘रंजना‘, लीलाधर सोनी, कमलकिशोर पारीक, गिरिराज पारीक, डॉ. शंकरलाल स्वामी, आंनद मस्ताना, अशोक रंगा, अजीतराज, सागर सिद्दीकी, डॉ. बसंती हर्ष, मनीष कुमार जोशी, राजकुमार ग्रोवर, डॉ. अजय जोशी, शकूर बिकाणवी, ऋधिका आचार्य, कासिम बीकानेरी आदि शामिल रहे

Author