Trending Now

बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़, 29 जनवरी 2025 महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ एवं पी बी एम हॉस्पिटल बीकानेर के संयुक्त प्रयास से संवर्धित सुसज्जित प्रसूति कक्षों का लोकार्पण समारोह 29 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि लोकार्पण समारोह के उद्घाटनकर्ता समाजसेवी एवं भामाशाह भीखमचन्द पुगलिया, अध्यक्षता- डॉ गुंजन सोनी प्रधानाचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर, विशिष्ट अतिथि- ओमप्रकाश मूंदड़ा अध्यक्ष नगरपालिका देशनोक, स्वागताध्यक्ष- डॉ स्वाति फलोदिया एवं कार्यक्रम संयोजक पी के सैनी अधीक्षक पी बी एम बीकानेर होंगे । संस्थाअध्यक्ष गोपाल राठी ने बताया कि संस्था द्वारा पी बी एम के प्रसूति गृह में दानदाताओं के सहयोग से 45 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार करवाया गया है । जिसका लोकार्पण होना है ।

Author