Trending Now







बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय के जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, राजुवास द्वारा एस.डी.पी. मेमोरियल स्कूल, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर में गुरुवार को विद्यार्थियों हेतु एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।. केंद्र की मुख्य अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत बायोमेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन और निस्तारण पर स्कूली विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सहायक प्रध्यापक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने अस्पतालों से निकलने वाले जैविकीय अपशिष्ट का मानव स्वास्थ्य व वातावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नात्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. जयंत स्वामी, प्राचार्य सीमा पुरोहित व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

Author