Trending Now







बीकानेर,बेसिक पी.जी. महाविद्यालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देते हुए अपने कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक व्यापक इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम छात्रों को अपने शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव के साथ जोड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने संबंधित क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना, उनके कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए उद्योग जगत के साथ छात्रों को जोड़ना और उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करना है। महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. रोशनी शर्मा ने बताया कि इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विभिन्न कौशल विकास कार्यशालाओं में भाग लेने के साथ-साथ अनुभवी पेशेवरों व विषय-विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप कार्यक्रम को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा चलाए जा रहे नवाचारों की सराहना की एवं इस कार्यक्रम को विद्यार्थियांे के आत्म-विश्वास के लिए मील का पत्थर बताया।

Author