Trending Now







बीकानेर,रविवार को नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, बीकानेर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में करणी माता आरोग्य रक्षा यात्रा के अंतर्गत बज्जू, पूगल, खाजूवाला, छतरगढ़ और लूणकरणसर के 21 गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। इस यात्रा के समन्वयक डॉ प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि कुल 26 चिकित्सकों और 48 मेडिकल विद्यार्थियों की टीम द्वारा एक ही समय पर 21 कैंप लगाकर कुल 1270 मरीजों का उपचार किया गया। मुख्यतः डायबिटीज स्क्रीनिंग, एनीमिया प्रिवेंशन और हाइपरटेंशन से बचाव के साथ ही मौसमी बीमारियों पर कार्य किया गया। टोलियों में बीकानेर के अलावा भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, बाड़मेर और पाली के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। समापन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक राजेश और NMO बीकानेर पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

Author