बीकानेर,सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज पवनपुरी में शनि मंदिर के पीछे स्थित कच्ची बस्ती में गर्म वस्त्र और पहनने के कपड़े वितरित किए गए
निदेशक कामिनी विमल भोजक ने कहा कि जब आप जनहितार्थ के कार्य करते है तो आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है और आपके जीवन दर्शन को सकारात्मक शैली की तरफ़ मोड देती है इसलिए आप से जितना हो उतना कार्य देवजनो के हितार्थ करना चाहिए
आज वस्त्र वितरण करने के समय एडवोकेट जितेंद्र भोजक, सत्यदेव शर्मा, खुश , जैनेंद्र शर्मा, सुमन विश्नोई नितिन वत्सस उपस्थित थे