बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में स्वामित्व योजना के तहत देशभर के 50 हजार गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरण और योजना के लाभार्थी कार्डधारकों के साथ संवाद कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया गया। इस दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए देश के लाखों ग्रामीणों को उनकी भूमि का कानूनी दस्तावेज दिया है। इससे उनका जीवन स्तर सुधरेगा। उन्होंने कहा कि आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और 3D प्रिंटिंग का है। केंद्र सरकार द्वारा आमजन की सहूलियत के लिए इन तकनीकों का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूमि के कानूनी दस्तावेज नहीं होने के कारण आने वाली समस्याओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा इसका समाधान किया गया है। इस दौरान उन्होंने जिले के 50 लाभान्वितों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए।
विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण से जुड़े कार्य सतत रूप से किया जा रहे हैं। स्वामित्व योजना लाखों लाभार्थियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ेगी।
खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने इसे केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत, गुमान सिंह राजपुरोहित, चंपालाल गेदर, संपत लाल पारीक, कुंभ नाथ सिद्ध, डॉ बेगाराम बाना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी और लाभार्थी मौजूद रहे।