बीकानेर,जयपुर,सीकर में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा छा रहा है। राजस्थान में उत्तरी हवा के प्रभाव से सर्दी तेज हो गई है। शुक्रवार को हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया।
जयपुर समेत कई शहरों में भी न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। भरतपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अलवर में कोल्ड-डे की स्थिति रही। मौसम केंद्र ने अगले सप्ताह बारिश की भी आशंका जताई है।
विभाग ने शनिवार (18 जनवरी) को राजस्थान के 14 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार (17 जनवरी) को सबसे ठंडा दिन हनुमानगढ़ जिले में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जयपुर में दिन का तापमान भी गिरा
जयपुर में सुबह से तेज सर्दी रही और दिन में भी गलन रही। कल जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक लोगों काे इस कड़ाके की सर्दी से 19 जनवरी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
19 से 21 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
माउंट आबू में शून्य के नजदीक पहुंचा तापमान
कल हिल स्टेशन माउंट आबू पर सर्द हवाओं के कारण तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। आबू में कल न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा, डूंगरपुर को छोड़कर कल प्रदेश के सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
3 संभाग के जिलों में हो सकती है बरसात
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में 22 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के मौसम में फिर बड़ा बदलाव आएगा। इस सिस्टम के असर से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।