बीकानेर,लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, साउथ वेस्टर्न कमांड ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन में 16 जनवरी 2025 को आईआईटी रुड़की के iHUB दिव्यसंप्रक, टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। चर्चा का उद्देश्य, दक्षिण पश्चिमी कमान और आईआईटी रूड़की के बीच रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान, विकास और नवाचार का सहयोग करना था।आर्मी कमांडर ने आईआईटी रुड़की के उन्नत अनुसंधान और विकास कार्यों की सराहना की और डिफेन्स के आधुनिकीकरण तथा विकसित भारत के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सप्त शक्ति कमांड के साथ सहयोग पर जोर दिया।
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, साउथ वेस्टर्न कमांड ने बताया कि हमारे पास शैक्षणिक, युवाओं, प्रमुख तकनीकी संस्थानों और विभिन्न स्टार्टअप का एक बहुत बड़ा भंडार उपलब्ध है जिनमें काफी प्रतिभा है । इसलिए, उनकी विशेषज्ञता का उपयोग हमें नवाचार और अनुसंधान के लिए करना चाहिए जिससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के हमारे प्रयास मजबूत होंगे।
आईआईटी रुड़की की टीम ने दक्षिण पश्चिम कमान के आर्मी कमांडर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आधुनिकीकरण की संभावनाओं पर चर्चा की । इन चर्चाओं में मुख्य रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में तकनीकी नवाचार पर जोर दिया गया, ताकि आधुनिक युद्ध लड़ने की चुनौतियों के लिए तकनीकी समाधान खोजे जा सकें। दक्षिण पश्चिम कमान ने विभिन्न शोध और विकास (R&D) परियोजनाओं और नई सैन्य तकनीकों को आगे बढ़ाने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ भी सहयोग किया है।
दक्षिण पश्चिमी कमान देश के अग्रणी संस्थानों के साथ जुड़ने और सैन्य तकनीकी आवश्यकताओं के समाधान के लिए कई पहल कर रही है। आत्मनिर्भरता और विकसित भारत के लक्ष्य के लिए रक्षा क्षेत्र में आधुनिकीकरण, तकनीकी अवशोषण और क्षमता विकास की दिशा में भी कई प्रयास किए गए हैं।